जिस नदी को पार कर स्कूल जाते थे रामविलास पासवान, वहीं किया जाएगा अस्थि प्रवाहित

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Oct 2020 08:23:04 AM IST

जिस नदी को पार कर स्कूल जाते थे रामविलास पासवान, वहीं किया जाएगा अस्थि प्रवाहित

- फ़ोटो

PATNA :  स्वर्गीय रामविलास पासवान का अस्थि कलश उनके पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी तथा बनारस ले जाया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए उनके छोटे भाई पशुपति नाथ पारस ने बताया कि शहरबन्नी के पास फुलतौरा घाट पर अस्थि प्रावहित की जाएगी. 

उन्होंने बताया कि भईया बचपन में इसी नदी को पार कर स्कूल जाया करते थे. उस दौरान नदी पर पुल बना हुआ नहीं था. वहीं बनारस के गंगा घाट पर भी इसका प्रवाह किया जाएगा. 

पशुपति नाथ पारस ने कहा कि और भी जगह अस्थि कलश ले जाया जा सकता है, इसपर परिवार के लोग विचार कर रहे हैं. एक से दो दिन में यह तय हो जाएगा. पशुपति नाथ पारस ने पीएम मोदी से मांग की है कि दिल्ली के 12 जनपथ के जिस आवास में रामविलास पासवान  1989 से रह रहे थे उसे स्मारक घोषित किया जाए. इस आवास को उन्होंने बड़े मन से सजाया-संवारा था. उन्होंने कहा कि वे देश के दूसरा आंबेडकर थे और उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.