Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Apr 2024 11:39:10 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI : पैसे का खेल बहुत ही बुरा होता है। आए दिन सुनने को मिलता है कि पैसों की वजह से जान चली गई या किसी की हत्या कर दी गई। ऐसे में अब झारखंड के बिरनी के द्वारपहरी में पैसे के लेन-देन को लेकर भीमलाल मंडल ने शंभू साव की तलवार से काटकर हत्या कर दी। मृतक गुमटी चलाता था। उसके पास टोटो एक भी था।
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई रामू साव ने बताया कि भीमलाल मंडल के दोनों पुत्र पंकज मंडल एवं मिंटू मंडल मोटर साइकिल से हमारे घर आये और मेरे भाई शंभू साव को यह कहकर अपने साथ ले गए कि हमारे पिता भीमलाल मंडल ने इन्हें बुलाया है। थोड़ी देर बाद दोनों भाई खून से लथपथ शंभू साव को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक स्थानीय दावा की दूकान पर ले गए।
इसके साथ ही खून से लथपथ शंभू साव को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लगा गई। रामू साव ने बताया कि दवा की दूकान पर भीड़ देखकर हम सब भी वहां पहुंचे तो देखा मेरे भाई शंभू के माथे एवं गर्दन पर तलवार से वार किया गया है। आनन -फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।
उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व भीमलाल मंडल के पुत्र पंकज मंडल से मेरे भाई शम्भू साव ने कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसे उन्होंने चुका भी दिया था परन्तु भीमलाल मंडल का कहना था कि जो पैसा मेरे बेटे से तुमने लिया है, वह मुझे दे दो। जिस पर मेरे भाई ने कहा कि पैसे तेरे पुत्र से लिया था और उसे चुका भी दिया हूं। परन्तु भीमलाल मंडल उससे बार-बार पैसे मांगता था। नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। मृतक की बहन ने बताया कि भीमलाल मंडल का काम ही रंगदारी का है। वह जुआ के अड्डों से रंगदारी की वसूली करता है।
इसके अलावा कई बार पिस्टल दिखाकर लोगों से छीना-झपटी भी करता है। वह जिस कमरे में रहता है, वहां तलवार, भुजाली एवं पिस्टल जैसे हथियार अपने साथ रखता है। आज उन्होंने तलवार से मेरे भाई की हत्या कर उसकी ज़िंदगी समाप्त कर दी। उन्होंने बताया कि दो भाइयों में शम्भू सबसे छोटा था। जिसे दो छोटे-छोटे पुत्र व एक छोटी पुत्री है। उनके दुनियां से चले जाने पर अब इन बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा? इधर, ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज दल-बल के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी मुख्य सड़कों पर नाकेबंदी कर उसकी तलाश कर रहे हैं।