पैसे लेकर हो रही विधानसभा और विधान परिषद में बहाली, राबड़ी देवी ने सदन में लगाया खुल्लम खुला आरोप

1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Feb 2020 09:33:41 PM IST

पैसे लेकर हो रही विधानसभा और विधान परिषद में बहाली, राबड़ी देवी ने सदन में लगाया खुल्लम खुला आरोप

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा और विधान परिषद में पैसे और धांधली के दम नियुक्ति हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यह आरोप लगाया है। बिहार विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए राबड़ी देवी ने यह गंभीर आरोप लगाया। राबड़ी देवी ने कहा कि विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक में पैसे के दम पर बहाली की जा रही है। राज्य के अंदर दारोगा बहाली में भी पैसे लेकर सेटिंग का खेल जारी है। योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां नहीं मिल रही है और बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। 


विधान परिषद में राबड़ी देवी ने जब पैसे लेकर बहाली का आरोप लगाया तब सत्ता पक्ष की तरफ से इस पर आपत्ति जताई गई। बीजेपी के एमएलसी रजनीश कुमार सदन में उठ खड़े हुए और उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। कार्यकारी सभापति हारून रशीद मामले की गंभीरता को समझ गए और किसी तरह सब कुछ शांत कराने लगे। राबड़ी देवी के आरोप पर विधान परिषद में जिस वक्त हंगामा हो रहा था उस वक्त आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय भी पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में उठ खड़े हुए। काफी हो हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। 


राबड़ी देवी से पहले भी आरजेडी के कई नेता विधानसभा और विधान परिषद में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा चुके हैं। विधानमंडल में नियुक्ति प्रक्रिया के लिए निजी एजेंसी का चयन किया गया था, जिस पर कई सदस्यों ने अपनी आपत्ति जताई थी। अब राबड़ी देवी ने जिस तरह पैसे लेकर बहाली करने का आरोप लगाया है वह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ेगा। राबड़ी देवी के आरोप लगाने के बाद जब सदन की कार्यवाही खत्म हुई तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के सदस्यों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा गरम रही। चर्चा है कि परिषद में मजबूत पकड़ रखने वाले लोग अपने करीबियों की नियुक्ति चुपके से करा रहे हैं।