GOPLGANJ : बिहार में सुशासन की सरकार है। यहां अपराधियों से समझौता नहीं किया जाता है, बल्कि उनको सलाखों के पीछे डाला जाता है। यह बातें आप अक्सर महागठबंधन सरकार के नेता को बोलते हुए सुने होंगे। लेकिन, अब अपराधियों ने इसी सरकार के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली है।अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या कर देने की बात कही है। जिसके बाद विधायक की परेशानी बढ़ी हुई नजर आ रही है।
दरअसल, गोपाजगंज जिले के बैकुंठपुर के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान मारने की धमकी दी गई है। मामले में विधायक ने महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। विधायक ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर 27 जुलाई को फोन किया गया था। फोन रिसीव नहीं करने पर मैसेज के माध्यम से जान मारने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने बताया कि, राजद विधायक को जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है वह मोबाइल नंबर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही बुधसी गांव के निवासी व जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर उर्फ प्रिंस नेता का बताया गया है। प्रेम शंकर ने बताया है कि प्रिंस नेता ने पहले भी उनसे कई बार रंगदारी की मांग कर चुका है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है।
इधर, इस मामले में विधायक ने बताया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि धमकी देने वाला शख्स उनकी हत्या भी करा सकता है। महम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को मैसेज के माध्यम से धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। धमकी देने के मामले की जांच की जा रही है। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरियां निवासी विधायक ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य द्वारा पहले भी रंगदारी की मांग की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के कारण इस बात को नजरअंदाज करते आ रहा था। अब इनके द्वारा मैसेज से रंगदारी और जान मारने की धमकी दी जा रही है।