पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की और बढ़ीं मुश्किलें, पटना में भी दर्ज हुआ केस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jun 2022 07:28:35 PM IST

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की और बढ़ीं मुश्किलें, पटना में भी दर्ज हुआ केस

- फ़ोटो

PATNA: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ पटना में भी केस दर्ज किया गया है। पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को दो समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाने वाला बताते हुए पटना की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में गुरुवार को एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में यह परिवाद पत्र संख्या भादवि की धारा  295 ए के आरोपों के तहत शिकायतकर्ता 85 वर्षीय एक बुजुर्ग ने दाखिल किया है। बुजुर्ग महबूब आलम पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित शरीफ कॉलोनी में रहने वाले हैं। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 20 जून 2022 की तिथि निश्चित की है।


शिकायतकर्ता ने यह मुकदमा अपने वकील नदीम अकरम और अंजुम बाड़ी के माध्यम से दाखिल किया है। दाखिल किए गए शिकायती मुकदमे में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टेलीविजन डिबेट के दौरान कथित रूप से दिए गए उस बयान को दो समुदाय के बीच धार्मिक वैमनस्य फैलाने वाला बताया गया है जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के संबंध में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।