PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भाजपा के विधान पार्षद हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीआईपी की सोच ही निषाद समाज का विकास और उन्नति है। आज निषाद का बेटा हरि सहनी ऊंचे पद पर बैठा तो इसके पीछे का कारण भी वीआईपी द्वारा निषादों को एकजुट करने और संकल्प अभियान है।
देव ज्योति ने कहा कF इसकी संभावना पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 25 जुलाई को कृष्ण मेमोरियल हॉल में "निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा" के शुभारंभ के दिन ही व्यक्त करते हुए कहा था कि भाजपा के बड़े नेता मुझे पहले ही धमकी दिए थे कि आप हमारी बात को मान लीजिए नहीं तो विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष हम आपके ही समाज से बनाएंगे।
देव ज्योति ने दावा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वीआईपी बिहार की सियासत में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरी है। जिस तरह से निषाद समाज वीआईपी के प्रति लामबंद हुआ है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में लोगों का भ्रम टूट जाएगा कि अब केवल निषादों के नाम पर राजनीति रोटी सेंकने से निषादों का वोट नहीं मिलने वाला है। निषाद अब उन्हीं लोगों कि बात सुनेंगे जो उनकी बात सुनेगा।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आज अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है, तो यह किसका दोष है कि बिहार, यूपी और झारखंड में अब तक निषादों को आरक्षण नहीं मिल सका। इसका जवाब तो देना होगा।