चीन में वैक्सीन लेने वाले इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी कोरोना संक्रमित

चीन में वैक्सीन लेने वाले इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी कोरोना संक्रमित

DESK : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रपति के साथ-साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक भी करना पॉजिटिव पाए गए हैं। पड़ोसी पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत अन्य वीवीआईपी ने चीन में बनी कोरोना की वैक्सीन ली थी। 


वैक्सीन लेने के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान हफ्ते भर पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब राष्ट्रपति अल्वी भी संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रपति अल्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है.. मैं कोविड-19 संक्रमित हूँ। अल्लाह सभी को कोविड पीड़ितों पर रहम करे। टीके की पहली खुराक ली थी हालांकि दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बननी शुरू होती है। जिसमें एक हफ्ता बाकी था सावधानी बनाए रखें। पाकिस्तान के 71 वर्षीय राष्ट्रपति अल्वी किस दिन कोरोना संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 


पाकिस्तानी रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमित होने की जानकारी सबसे पहले सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करते हुए दी। इसके बाद खुद परवेज खटक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अल्लाह हम सब की मदद करे।