जब पहली बार लेट हो गई तेजस, ट्रेन यात्रियों को मिला हर्जाना

जब पहली बार लेट हो गई तेजस, ट्रेन यात्रियों को मिला हर्जाना

DELHI : देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस से चलने वाले यात्रियों को पहली बार हर्जाना मिल रहा है. तेजस एक्सप्रेस पहली बार लेट हुई तो यात्रियों को हर्जाना मिलना शुरू हो गया. 

दरअसल हाल ही में शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस शनिवार को 3 घंटे देरी से चली. इस ट्रेन को सुबह 6:10 पर लखनऊ से चलना था. लेकिन शनिवार को यह 9:55 पर रवाना हुई. तेजस से सफर करने वाले यात्रियों को यह बताया गया है कि अगर ट्रेन देर से चलती है तो उन्हें हर्जाना दिया जाएगा. 

शनिवार को कानपुर के आसपास रेलवे ट्रैक पर डिरेलमेंट के कारण आवागमन बाधित था लिहाजा तेजस एक्सप्रेस लेट हो गई. आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक तेजस लेट होने के बाद यात्रियों की तरफ से ऑनलाइन रिक्वेस्ट किया गया. जिसके बाद हर यात्री को ढाई सौ रुपए के हिसाब से हर्जाना दिया जा रहा है.