PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बंद के समर्थन में कन्हैया कुमार पटना की सड़क पर उतर आए हैं। पहली बार बंद के समर्थन में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पटना की सड़क पर उतरे हैं। डाकबंगला चौराहे पर हाथों में झंडा थाम कर विरोध कर रहे हैं।
कन्हैया के सड़क पर उतरते ही बंद समर्थकों का उत्साह काफी बढ़ गया है। लोगों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस बीच कन्हैया ने भी केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
कन्हैया ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ आजादी के नारे लगाते हुए कहा कि यह हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है बल्कि संविधान से जुड़ा मामला है। संविधान को दूषित होने से बचाने का मामला है। उन्होनें कहा कि आज संविधान पर संकट आ खड़ा हुआ है। संविधान बचाने की जरूरत है। संविधान की मूल भावना है कि किसी भी नागरिक के साथ जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा।लेकिन ठीक इसके उलट किया जा रहा है। जिन लोगों को अपने देश के संविधान से प्यार नहीं है वे ही ऐसे काले कानून का विरोध कर रहे हैं।