1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Apr 2024 10:17:13 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लोकसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है। यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। दिल्ली एम्स में शनिवार की शाम बीजेपी नेता ने आखिरी सांस ली। टिकट मिलने के बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे।
71 वर्षीय कुंवर सर्वेश सिंह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। पेशे से कारोबारी कुंवर सर्वेश सिंह को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था। साल 2014 में वह मुरादाबाद सीट से सांसद बने थे। सांसद बनने से पहले ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वे चार बार विधायक रहे थे। उनके बेटे सुशांत सिंह बिजनौर के बाढापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
बीजेपी ने इस बार भी उन्हें मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। मुरादाबाद सीट पर पहले चरण में यानी बीते 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। मुरादाबाद में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट से कुंवर सर्वेश सिंह के खिलाफ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से रुचि वीरा चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के बाद उम्मीदवार के निधन से बीजेपी में शोक की लहर है।

