ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत

BIHAR NEWS : पैक्स चुनाव जीते प्रत्याशी के परिवार वालों को ट्रैक्टर से रौंद डाला, बच्चे की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Dec 2024 12:20:44 PM IST

BIHAR NEWS :  पैक्स चुनाव जीते प्रत्याशी के परिवार वालों को ट्रैक्टर से रौंद डाला, बच्चे की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

- फ़ोटो

ARARIA : बिहार के अररिया से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पैक्स चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों, रिश्तेदारों और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। चार दिन पहले पलासी प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की नियत से गोली चला दी गयी थी। 


फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। ताजा मामला भरगामा प्रखंड में सामने आया है। यहां बुधवार की रात खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदारों पर विरोधियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


दरअसल खूटहा बैजनाथपुर पैक्स चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष तोनहा गांव के जयप्रकाश मेहता चुनाव जीतने के बाद बुधवार की देर शाम पूजा - अर्चना के बाद देव स्थल खीरहरी स्थान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों को विरोधी ने ट्रैक्टर से रौंद डाला। कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


बताया जा रहा है कि चूंकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश मेहता ने अपने विरोधी को पराजित कर अपने जीत का परचम लहराया इसलिए यह विरोधियों को नागवार गुजरा। पैक्स अध्यक्ष प्रखंड मुख्यालय से घर खुटहा बैजनाथपुर लौटने के बाद पास के ही खिरहर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गये थे। प्रसाद चढ़ाने के बाद वो समर्थकों के साथ पैदल ही घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लाइट बूझा कर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सबको रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत हो गई।


इस हादसे में राजकुमार मेहता, विवेक कुमार,राहुल कुमार,गजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार,रितेश कुमार, संजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने सभी घायलों को अररिया रेफर कर दिया है। जबकि घायल में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


इधर,घटना की सूचना मिलते फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रुपा कुमारी, एसआई सिफैत यादव व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। हलांकि ट्रैक्टर सहित चालक मनीष कुमार उर्फ कारी पिता श्याम सुंदर मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता-पिता बेचन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।