ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक Bihar Politics : अल्‍लाबरू को अखिलेश सिंह का करारा जवाब, तेजस्‍वी ही होंगे महागठबंधन का चेहरा! Bihar tribal voters: बिहार में पहली बार इस समाज के हर वयस्क को मिला वोट का हक ,कभी नहीं जानते थे वोट क्या होता है!

BIHAR NEWS : पैक्स चुनाव जीते प्रत्याशी के परिवार वालों को ट्रैक्टर से रौंद डाला, बच्चे की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

BIHAR NEWS :  पैक्स चुनाव जीते प्रत्याशी के परिवार वालों को ट्रैक्टर से रौंद डाला, बच्चे की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

ARARIA : बिहार के अररिया से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पैक्स चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों, रिश्तेदारों और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। चार दिन पहले पलासी प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की नियत से गोली चला दी गयी थी। 


फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। ताजा मामला भरगामा प्रखंड में सामने आया है। यहां बुधवार की रात खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदारों पर विरोधियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


दरअसल खूटहा बैजनाथपुर पैक्स चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष तोनहा गांव के जयप्रकाश मेहता चुनाव जीतने के बाद बुधवार की देर शाम पूजा - अर्चना के बाद देव स्थल खीरहरी स्थान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों को विरोधी ने ट्रैक्टर से रौंद डाला। कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


बताया जा रहा है कि चूंकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश मेहता ने अपने विरोधी को पराजित कर अपने जीत का परचम लहराया इसलिए यह विरोधियों को नागवार गुजरा। पैक्स अध्यक्ष प्रखंड मुख्यालय से घर खुटहा बैजनाथपुर लौटने के बाद पास के ही खिरहर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गये थे। प्रसाद चढ़ाने के बाद वो समर्थकों के साथ पैदल ही घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लाइट बूझा कर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सबको रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की मौत हो गई।


इस हादसे में राजकुमार मेहता, विवेक कुमार,राहुल कुमार,गजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार,रितेश कुमार, संजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने सभी घायलों को अररिया रेफर कर दिया है। जबकि घायल में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


इधर,घटना की सूचना मिलते फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रुपा कुमारी, एसआई सिफैत यादव व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। हलांकि ट्रैक्टर सहित चालक मनीष कुमार उर्फ कारी पिता श्याम सुंदर मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता-पिता बेचन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।