पश्चिम बंगाल में BJP का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह ने कहा- सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया घोषणापत्र

पश्चिम बंगाल में BJP का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह ने कहा- सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया घोषणापत्र

DESK: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 294 सीटों पर अब कुछ ही दिनों बाद चुनाव होने है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में डटी हुई है और अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे है। वही सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को क्या कुछ फायदा मिलेगा इसकी भी घोषणा कर रहे हैं। आज BJP ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है इससे पहले TMC अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल को लेकर BJP के विजन को बताने वाले मेनिफेस्टो को जारी किया। मेनिफेस्टो में सोनार बांगला बनाने का रोडमैप बताया गया है। अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभाओं की जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। जिसे BJP ने संकल्प पत्र भी नाम दिया है।

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज BJP का घोषणापत्र जारी कर दिया। BJP के संकल्प पत्र में बंगाल में CCA लागू करने, बंगाल में 3 AIIMS का निर्माण करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कही गई। BJP का कहना है कि घोषणापत्र सभी वर्गों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब बंगाल में BJP की सरकार बनेगी तब पहली कैबिनेट में बंगाल में CCA कानून लागू करेंगे। अमित शाह ने बताया कि यदि उनकी सरकार बनती है तो बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। यही नहीं बीजेपी ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का वादा किया गया है। साथ ही बंगाल में तीन AIIMS खोलने की भी बात कही  गयी है। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को 5 साल तक DBT से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा वही छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने की बात बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में की है।