समस्तीपुर : पांच विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही लाइन में खड़े दिखे वोटर

समस्तीपुर : पांच विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही लाइन में खड़े दिखे वोटर

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, सरायरंजन और मोरवा में अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है. इन सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो यहां कुल 2126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां से 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला यहां के करीब साढ़े चौदह लाख मतदाता करने जा रहे हैं.


कोविड के दौर में तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है. सुबह 7 बजे से पहले ही काफी संख्या में मतदाता अपनी लाइन में लगकर वोटिंग का इंतजार कर रहे थे. इन 5 विधानसभा की बात करें तो सरायरंजन और कल्याणपुर की सीट पर सबकी नजर है. सरायरंजन से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी चुनाव मैदान में हैं, उनको टक्कर दे रहे हैं आरजेडी प्रत्याशी अरविंद सहनी जबकि कल्याणपुर से योजना और उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी और भाकपा माले प्रत्याशी रंजीत राम और एलजेपी के सुंदेश्वर राम के बीच ही मुकाबला देखने को मिल रहा है.


वहीं समस्तीपुर विधानसभा से आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जेडीयू के पूर्व सांसद अश्मेघ देवी और एलजेपी के महेंद्र प्रधान के बीच ही मुकाबला दिख रहा है. सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाताओं का मानना है- पहले मतदान फिर जलपान. इसी सोच के साथ वे एक अच्छी सरकार और प्रत्याशी को चुनने के लिए अपना मतदान करने पहुंचे है.