PATNA : ये खबर उनके लिए है जिनके अपने बिहार में कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑक्सीजन के अभाव में तड़पते हुए मर गये या फिर जो अभी भी ऑक्सीजन के अभाव में जान देने को मजबूर हैं. बंगाल समेत देश के दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव में प्रचार कर फ्री हुए बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है.
ऑक्सीजन संकट नहीं
कोरोना की भीषणतम त्रासदी के बीच ऑक्सीजन के लिए तड़प तडप कर जान दे रहे मरीजों के लिए बिहार के उद्योग मंत्री ने आंकड़े गिनाये हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को उनकी सरकार ने दूर कर लिया है. बंगाल चुनाव के फ्री होने के बाद रविवार की शाम शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि बिहार में पहले से सिर्फ 11 ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट चल रहे थे. पिछले दो हफ्ते में उन्होंने 8 नये रिफिलिंग प्लांट शुरू करा दिये हैं. उनकी कोशिश से पटना में चार, बेगूसराय में दो, औरंगाबाद में दो , भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दो-दो और नालंदा, गया,दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, गोपालगंज और समस्तीपुर में एक-एक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट चाल हैं. इन प्लांट्स से बिहार में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.
केंद्र सरकार खूब मदद कर रही है
बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि वे समस्तीपुरमें दो दिनों के अंदर एक नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू करा देंगे. लेकिन अब बिहार में ऑक्सीजन की कमी नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने पर्याप्त मदद कर दी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 15 अप्रैल को बिहार को सिर्फ 15 टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल रही थी, जो अब बढ़कर 160 मैट्रिक टन हो गयी है. अब केंद्र सरकार ने बिहार को 214 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन दिया गया है.अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहने वाली है.