1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 11:56:14 AM IST
- फ़ोटो
DESK: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के सभा में औरंगजेब अमर रहे के नारे के नारे लगे हैं। महाराष्ट्र के बुलढाना में आयोजित जब ओवैसी संबोधित कर रहे थे, तभी रैली में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'औरंगजेब अमर रहे' के नारे लगाए।
दरअसल, बीते शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाना में AIMIM की तरफ से एक सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में शामिल होने के लिए पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे हुए थे। ओवैसी ने जैसे ही सभा को संबोधित करना शुरू किया, तभी वहां मौजूद लोगों ने ‘औरंगजेब अमर रहे’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाए।
ओवैसी की रैली में औरंगजेब को लेकर हुए नारेबाजी का वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया है। बुलढाना पुलिस का कहना है कि इसको लेकर फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।