PATNA: बिहार के सभी अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गयी है. राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से ऑनलाइन दाखिल-खारिज और लगान जमा करने वाली वेबसाइट में सुधार कर दिया गया है. बीते कई दिनों की गड़बड़ी और ऑनलाइन सेवा ठप होने के बाद आंशिक रूप से सुधार कर साइट को दोबारा चालू किया गया है.
राज्य में अब तक 22.43 लाख मामले दाखिल- खारिज के आये हैं. इनमें अब तक मात्र 12.75 लाख आवेदनों का निबटारा हो पाया है. यानी अब भी 9.68 लाख दाखिल- खारिज के आवेदन लंबित हैं. जिसे निपटाने के विभाग ने आदेश दिया है. दाखिल-खारिज के अलावा ऑनलाइन लगान जमा करने की गति भी काफी धीमी थी. साइट की गड़बड़ी के कारण लोग लगान जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसके बाद विभाग की ओर से सभी अंचलों को ऑनलाइन लगान जमा करने की रफ्तार में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.
वहीं ऑनलाइन सिस्टम में गड़बड़ी पर राज्य सरकार सख्त है. सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की विभागीय वेबसाइट की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने खुद इसकी कमान संभाल ली है. उन्होंने सभी जिला समाहर्ताओं को विभागीय वेबसाइट की मॉनिटरिंग करके परेशानी को विभाग को बताने का निर्देश जारी किया है.