PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां बेलगाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=EzYwcqGtwJc&feature=youtu.be
पूरी वारदात पटना के राजीव नगर थाना इलाके के नेपाली नगर की है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी युवक की हत्या कर मौके से फरार हो गए हैं. मृतक की पहचान विशाल के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है.
दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हैं.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट