गहने बेचकर घर चलाने को मजबूर है ये एक्ट्रेस, दोस्त से भी ले रखी है कर्ज, अब घर बेचने की कह रही बात

गहने बेचकर घर चलाने को मजबूर है ये एक्ट्रेस, दोस्त से भी ले रखी है कर्ज, अब घर बेचने की कह रही बात

DESK : टीवी पर एक्‍टर्स की जो जिंदगी हमें नजर आती है कई बार वो असल जिंदगी में बिलकुल अलग होती है. ग्‍लैमर की दुनिया में एक्‍टर्स को कई बार अलग-अलग परिस्थितियों से जूझना पड़ता है. इसी परेशानी से जूझ रहीं है फेमस टीवी एक्‍ट्रेस नुपुर अलंकार.  नुपुर 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'स्‍वरागिनी' जैसे कई टीवी सीरियल्‍स में नजर आ चुकीं हैं. इसके अलावा नुपुर 'फुलवा', 'दिया और बाती हम' जैसे सीरियल्‍स में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन आज उनकी स्थिति इतनी बुरी हो गयी है कि उन्‍हें घर चलाने के लिए गहना तक बेचना पड़ा.
 
आपको बता दें कि 24 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) को नोटिस जारी किया था और बैंक पर छह महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस नोटिस के बाद बैंक का कोई ग्राहक 25,000 रुपये से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकता है. नुपुर का बैंक अकाउंट इसी बैंक में होने पर उन्हें ये परेशानी हुई.

मीडिया से बातचीत के दौरान नुपुर ने कहा- 'मैं बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही हूं. मेरे अन्‍य बैंकों में भी खाते थे, जिसे मैंने कुछ साल पहले ही इस बैंक में ट्रांसफर कर लिया था. मैं बस इतना जानती हूं कि मेरा परिवार और मेरी अब तक की जमा पूंजी पूरी तरह बंद पड़ गई है.'