नीतीश के दावे को उनके ही मंत्री ने कर दिया खारिज, कहा- 'बिहार में लागू करके रहेंगे NRC'

नीतीश के दावे को उनके ही मंत्री ने कर दिया खारिज, कहा- 'बिहार में लागू करके रहेंगे NRC'

ARA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही राज्य में NRC लागू नहीं करने का दावा कर रहे हों लेकिन उनके ही कैबिनेट में शामिल बीजेपी कोटे के मंत्री अब खुलकर कहने लगे हैं कि बिहार में NRC लागू होकर रहेगा। बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि बिहार में भी पूरे देश के साथ-साथ NRC लागू होगा। 


प्रमोद कुमार ने कहा है कि NRC केंद्र की मोदी सरकार के एजेंडे में है और देश की संसद से बने कानून को सभी राज्यों को लागू करना ही होगा। मंत्री प्रमोद कुमार का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल कोई भी मंत्री NRC के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।


आपको बता दें कि NRC को लेकर नीतीश कुमार अपनी राय पहले ही सार्वजनिक कर चुके हैं।  CAA के मुद्दे पर जेडीयू के अंदर प्रशांत किशोर ने पार्टी नेतृत्व के फैसले का खुलकर विरोध जताया था। जिसके बाद नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा।