DELHI : NRC के आलोचकों की जुबान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बंद करा दी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि एनआरसी केवल दस्तावेज भर नहीं बल्कि यह फ्यूचर डॉक्यूमेंट है। गोगोई ने कहा है कि एनआरसी भविष्य के लिए हमारा मूल दस्तावेज होगा जिसके आधार पर लोग भविष्य में दावे कर सकेंगे।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि एनआरसी पर तथ्यों की सही रिपोर्टिंग नहीं होने से स्थिति बिगड़ी है। अवैध प्रवासियों की संख्या का वास्तविक पता लगाने के लिए एनआरसी एक मौजूदा प्रयास के तौर पर है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने एनआरसी को फ्यूचर डॉक्यूमेंट बताया है। उनके इस रुख के बाद एनआरसी के आलोचकों को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वह किस आधार पर इसका विरोध करें।