गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 13 Sep 2019 09:41:52 AM IST
- फ़ोटो
KOLKATA : केंद्र सरकार की तरफ से एनआरसी लागू किए जाने के फैसले का जनता दल यूनाइटेड ने खुलकर विरोध किया था। जेडीयू एनआरसी के समर्थन में नहीं है, चाहे वह असम में लागू हो या किसी अन्य राज्य में। असहमति के बावजूद बिहार में एनडीए की सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार ने एनआरसी के मुद्दे पर खुलकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला लेकिन उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एनआरसी का खुलकर विरोध किया था। केंद्र के खिलाफ जेडीयू उपाध्यक्ष की रणनीति जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र की घेराबंदी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए प्रशांत किशोर ने बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल की जमीन को चुना है। प्रशांत किशोर ने एनआरसी के खिलाफ संघर्ष का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा है। यह अलग बात है कि उनके इस ब्लूप्रिंट पर नीतीश कुमार की बजाय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्शन में दिखेंगी। NRC के विरोध में सड़क पर दीदी प्रशांत किशोर ने एनआरसी के विरोध का जो खाका तैयार किया है ममता बनर्जी उस पर एक्शन में दिखने वाली हैं। ममता बनर्जी असम में एनआरसी लागू किए जाने के बाद प्रभावित 19 लाख लोगों के समर्थन में मार्च करने वाली है। ममता बनर्जी का यह मार्च कोलकाता के सिंथी मोड़ से शुरू होकर श्याम बाजार तक होगा। इस मार्च में तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल क्यों? एनआरसी के खिलाफ प्रशांत किशोर ने जो रणनीति बनाई है उसे बिहार में टेस्ट कर पाना उनकी पार्टी के लिए बेहद मुश्किल काम था। पीके की पार्टी जनता दल यूनाइटेड बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही है। जाहिर है असहमति के बावजूद नीतीश कुमार एनआरसी के विरोध में सड़क पर नहीं उतर सकते। लिहाजा प्रशांत किशोर ने यह पूरा ब्लूप्रिंट पश्चिम बंगाल की जमीन पर उतार दिया है। पीके पहले ही एलान कर चुके हैं कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में वह तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे। अपनी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के इस फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुप्पी साध ली थी लेकिन अब बीजेपी को ममता के लिए प्रशांत किशोर का काम करना खटकने लगा है। इंतजार इस बात का है कि बीजेपी कब खुलकर पीके के ऊपर भड़ास निकालती है।