असम में 41 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला आज, NRC की फाइनल लिस्ट होगी जारी

असम में 41 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला आज, NRC की फाइनल लिस्ट होगी जारी

DESK: असम में 41 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला आज होगा. NRC की फाइनल लिस्ट आज सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. NRC लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता हो रही है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है. इन लोगों का भविष्य फिलहाल अधर में अटका हुआ है. फाइनल लिस्ट आने के बाद माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गए हैं. कई जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है. आपको बता दें कि एनआरसी का मसौदा जब पिछले साल 30 जुलाई को प्रकाशित हुआ था, तब उसमें से 40.7 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर रखे जाने पर खासा विवाद हुआ था. मसौदा में 3.29 करोड़ आवेदकों में से से 2.9 करोड़ लोगों के ही नाम शामिल थे. जिन लोगों को लिस्ट से बाहर रखा गया था, उनके अलावा पिछले महीने प्रकाशित एक लिस्ट में एक लाख से अधिक लोगों के नाम बाहर रखे गए थे. आखिरी लिस्ट के प्रकाशन से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से कहा है कि, ‘वे घबराएं नहीं. राज्य सरकार अपनी नागरिकता साबित करने में उन लोगों को मदद करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी जो वास्तव में भारतीय हैं.’ सोनोवाल ने इन लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया है.