NRC-CAA पर बोलते-बोलते पतलून हो गई ढीली, RJD सांसद का वायरल वीडियो देखिए

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 11:56:57 AM IST

NRC-CAA पर बोलते-बोलते पतलून हो गई ढीली, RJD सांसद का वायरल वीडियो देखिए

- फ़ोटो

ARARIYA: सोशल मीडिया पर राजद के राज्यसभा सांसद असफाक करीम का तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद की बोलते- बोलते पतलून सरक जाती है और कुछ देर के लिए सांसद असहज हो जाते हैं. 

बताया जाता है कि यह वीडियो 15 जनवरी का है. अररिया के जी टॉउन हॉल में 'हम है भारत' संस्था NRC, CAA और NPR को लेकर धरना पर बैठी थी. धरनास्थल पर RJD सांसद लोगों को संबोधित करने गए थे. 


इसी दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब सासंद लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बीच में ही उनकी पतलून सरक गई और कुछ देर के लिए सांसद असहज हो जाते हैं. लेकिन तुरंत ही सांसद संभल जाते हैं और अपनी पतलून को सही कर लेते हैं. हालांकि इस दौरान भी सांसद लोगों को संबोधित करते रहते हैं.