1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Nov 2024 03:00:33 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में किस्मत अजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रोशन की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गयी। कुढनी के सुस्ता माधोपुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। दो दिन पहले ही राजेश रोशन ने तिरहुत स्नातक विधान परिषद पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।
राजेश रोशन बीजेपी के जुझारू कार्यकर्ता थे वो विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी और गठबंधन से उन्हें मौका नहीं दिया। जिसके बाद बीजेपी से बगावत कर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा भरा। नोमिनेशन के दो दिन बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी।
हार्ट अटैक आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रोशन को आनन-फानन में राजेश रोशन को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।