1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Mar 2020 12:00:11 PM IST
- फ़ोटो
NOIDA: कोरोना के डर से कई मकान मालिक लॉकडाउन में भी घरों से किरायदारों को बाहर निकाल रहे हैं. ऐसे में एक शख्स ने अपने 50 किरायदारों का एक माह का पैसा माफ कर दिया है. यही नहीं इस संकट की घड़ी में उसने सभी को खाने के लिए राशन भी दिया है.
घर नहीं छोड़ने की अपील
मकान मालिक कुशल पाल सिंह ने सभी से अपील की है कि आपलोग घर छोड़कर नहीं जाए. आपलोगों को किसी तरह की यहां पर कोई परेशानी नहीं होगी. जीतना संभव होगा वह सभी को मदद करेंगे. इस अपील के बाद किरायदारों ने घऱ छोड़ने का फैसला बदल दिया है.
बिहार और यूपी के रहते हैं लोग
बताया जा रहा है कि कुशल पाल के मकान में यूपी बिहार के किरायदार रहते हैं. कुछ गार्ड की नौकरी करते हैं तो कुछ कंपनी में काम करते हैं. ऐसे में उनलोगों के लिए कुशल किसी मसीहा से कम नहीं है. कुशल ने बताया कि एक माह का किराया छोड़ने पर उनको करीब 1.50 लाख रुपए नुकसान होगा. लेकिन इस संकट में वह सभी के साथ है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए हैं. जिससे कारण मजदूरों को अपने-अपने गांव दिल्ली और नोएडा से पैदल ही आ रहे हैं. कुछ मकान खाली कराए जाने के कारण भी आ रहे हैं.