1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 03:27:12 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लॉकडाइन में टाइम पास करने के लिए चार दोस्त लूडो खोल रहे थे. इस दौरान एक को अचानक खांसी आ गई. यह खांसी दूसरे दोस्त को नागवार गुजरी और उसने तुरंत खांसने वाले को गोली मार दिया और बोला कि कोरोना फैलाएगा क्या. यह घटना ग्रेटर नोएडा के दयानगर गांव की है.
चार दोस्त खेल रहे थे लूडो
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान प्रशांत को अचानक खांसी आई. इस बात को लेकर जयवीर झगड़ा करने लगा और बोलने लगा कि कोरोना फैलाएगा. इसके बाद उसने गोली मार दी. उसके बाद वह फरार हो गया.
पैर में लगी गोली
प्रशांत के पैर में गोली लगने के बाद वह गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आरोपी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि प्रशांत की हालत खतरे से बाहर है. वही, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि यूपी में अब तक कोरोना के 705 मरीज मिले हैं. इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इस तरह की देश में खांसने पर गोली मारने की पहली घटना यूपी में हुई है.