नोएडा में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू, अनलॉक 3 की रियायतें भी भी नहीं मिलेंगी

नोएडा में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू, अनलॉक 3 की रियायतें भी भी नहीं मिलेंगी

NOIDA : कोरोना संक्रमण को देखते हुए नोएडा में 31 अगस्त तक धारा 144 लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पिछले दिनों कोरोना के 133 नए मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमण के 5200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं लिहाजा अब जिला प्रशासन ने यहां अनलॉक 3 की रियायतें नहीं देने का फैसला किया है।


नोएडा प्रशासन ने जो फैसला किया है उसके मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 31 अगस्त तक अब किसी तरह की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और खेल संबंधी आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। विरोध प्रदर्शन और रैलियों के निकालने पर भी मनाई होगी। गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना के 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। लगभग 800 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है। 


नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद में कोरोना के 83 नए मरीज मिले हैं। यहां तकरीबन 700 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में अब तक 64 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।