'नो वैकेंसी फॉर पीएम इन 2024...', विपक्षी गठबंधन की एकजूटता पर बोले BJP सांसद ... सब कुछ सही तो इतना उठा-पटक क्यों ?

'नो वैकेंसी फॉर पीएम इन 2024...', विपक्षी गठबंधन की एकजूटता पर बोले BJP सांसद ... सब कुछ सही तो इतना उठा-पटक क्यों ?

PATNA : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अटल जी जब तक देश के प्रधानमंत्री रहे तब तक दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन आज क्या हो रहा है? इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल है। सब एक जुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं और साथ होकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, नीतीश कुमार की इस बात पर भाजपा सांसद से जोरदार पलटवार किया है। 


भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर भाजपा अटल जी के विचारों पर काम नहीं कर रही है यह बात बिहार के सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं तो मुझे मालूम करना है कि वो खुद क्या कर रहे हैं। आज बिहार के लोगों को तमिलनाडु के बदनाम किया जा रहा है। क्या नीतीश कुमार के अंदर यह ताकत हुई की इसको लेकर वो कुछ बोल सकें। हर दिन बिहार की इज्जत कम हो रही है। इसके बाद भी वो कुछ नहीं बोल रहे हैं। 


वहीं, इसके आलावा भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- आज बिहार में हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती है। क्या है आखिर जो यहां नहीं है। आज हर रोज ओग मारे जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद ही उनको पीएम बनने की चाहत है, संयोजक बनने की चाहत है। यदि वो कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं बनना है तो फिर इतना उठा पटक क्यों है। बिहार और देश पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी को ही मानता है। इसके साथ ही उन्हें कहना है कि नो वैकेंसी इस देयर फॉर पीएम इन 2024।