नियोजित शिक्षकों से बात करेगी सरकार, शिक्षा मंत्री बोले- मामला सुलझाने के लिए हम तैयार हैं

नियोजित शिक्षकों से बात करेगी सरकार, शिक्षा मंत्री बोले- मामला सुलझाने के लिए हम तैयार हैं

PATNA : बिहार में एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया, नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. मैट्रिक परीक्षा के शुरुरात से ही नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. लेकिन अब सरकार ने नियोजित शिक्षकों से बात करने की पहल की है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि वे हड़ताली टीचरों से सकारात्मक बातचीत करने को तैयार हैं.


नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है. जिसको देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कॉपी मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही है.  उन्होंने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों से सकारात्मक वार्ता को लेकर तैयार है.


बिहार के नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर अपनी मांगों पर पिछले आठ दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और इसी कड़ी में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों ने आगामी 25 फ़रवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है. ऐसे में बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. नियमित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से सूबे के लगभग 7200 हाई और प्लस टू स्कूलों में ताला लटक सकता है.