केस औऱ नौकरी लेने की चेतावनी के बाद नियोजित शिक्षको ने केके पाठक के आदेश की प्रतियां जलाई, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

केस औऱ नौकरी लेने की चेतावनी के बाद नियोजित शिक्षको ने केके पाठक के आदेश की प्रतियां जलाई, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

BEGUSARAI: बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एख बार फिर सूबे के नियोजित शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लिया है. केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित होने वाले सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज होगा बल्कि उऩकी नौकरी भी जायेगी. KK पाठक के आदेश के बावजूद बेगूसराय में नियोजित शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाई और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 


बिहार शिक्षक एकता मंच पटना के आह्वान पर सोमवार को करीब 4:30 बजे शाम में सक्षमता परीक्षा आनलाइन लेने और पास नहीं करने पर सेवा से हटाने के तुगलकी फरमान को लेकर बलिया बीआरसी के समीप सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षा नहीं देने का निर्णय लिया। 


इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के के पाठक के  खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार एवं टीपीएसएस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन अमलेश कुमार और पवन कुमार ने किया। इस दौरान मो हामिद,बेणु मेहता, शालिनी कुमारी, ,रेशमा रानी, इंदू कुमारी,अमृता कुमारी,निशा कुमारी, प्रीति कुमारी,अमरेश कुमार अमर,विनय कुमार,अंसारुल हक, मुकेश शर्मा, नवीन कुमार, निरंजन कुमार पासवान, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका शामिल मौजूद थे।