नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर, शिक्षा मंत्री बोले- मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट में होगी देरी

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर, शिक्षा मंत्री बोले- मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट में होगी देरी

PATNA : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल रंग लाने लगी है। कल तक कॉपी नहीं जांचने पर  शिक्षकों पर धड़ाधड़ निलंबन और एफआईआर कर रही सरकार को अहसास होने लगा है कि शिक्षकों की हड़ताल के बीच मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट दे पाना संभव नहीं हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट में देर होने की संभावना जतायी है। 


शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट तय समय से जारी करें। लेकिन शिक्षकों की हड़ताल के बीच ये  संभव होता नहीं दिख रहा है। शिक्षकों की हड़ताल से सरकार परेशान तो जरूर है शिक्षा मंत्री की बेबसी साफ देखी जा रही है लेकिन बावजूद इसके सरकार शिक्षकों से वार्ता की कोऊ पहल करती नहीं दिख रही हैं। बहरहाल शिक्षा मंत्री के इस बयान से तो साफ हो गया कि सरकार को अहसास हो गया है कि शिक्षकों को डरा-धमका कर काम नहीं निकाला जा सकता ।


बता दें कि सूबे के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन और समान सेवा शर्त की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं इधर बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भी अपनी मागों को लेकर हड़ताल पर है। ऐसे में इंटर की कॉपी जांच पूरी तरह प्रभावित हो रही है।वहीं गुरुवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा कॉपी की जांच भी प्रभावित होना तय है। इस बीच सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई करते हुए मूल्यांकन कार्य़ में ड्यूटी के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर उनको निलंबित कर उन पर एफआईआर  दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सूबे में हजारों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है।