GOPALGANJ: भोरे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिना सोचे कुछ भी बोल देता है. हम पूछते हैं कि अगर 10 लाख नौकरी दोगे तो पैसा कहां से आएगा. क्या नकली नोट दोगे या जेल से पैसा आएगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी क्यों दोगे. देना है तो बाकी लोगों को भी दो. बिना मतलब का कुछ भी बोलते रहता है. मेरे खिलाफ बोलने से प्रचार मिलता है. जब 15 साल शासन करने का समय मिला तो पति-पत्नी ने कुछ नहीं किया. बिहार को बर्बाद कर दिया. अब बड़े-बड़े दावे कर रहे है.
हम सबकी करते हैं सेवा
नीतीश कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता दी गई. उन्हें रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया. हमने तय कर लिया है अबकी बार मौका दीजियेगा तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. कहीं भी सूखा नहीं रहने देंगे. हर घर बिजली तो पहुंच गया, अब हर गांव में सोलर लाइट लगाएंगे. घर में लाइट बुझा दीजियेगा उसके बावजूद पूरा गांव रोशन रहेगा.
दलितों के कंधे पर चलाते थे बंदूक
नीतीश कुमार ने कहा कि लोग दलितों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाते थे. आपराधिक घटनाएं होती थीं. लेकिन हमने सभी को सम्मान दिया. आगे आने का मौका दिया. अब कोई भी अपना कंधा बंदूक चलाने के लिए नहीं देता है. हमने तय किया क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें 2005 के नवंबर से काम करने का मौका दिया है. हमारा एक ही लक्ष्य है न्याय के साथ विकास करना है. हर तबके का विकास और हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण किया है. जो आंकड़े आए और बिहार इतनी बड़ी आबादी का राज्य होने के बाद भी 23वें स्थान पर है.