PATNA : जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने नीतीश तेजस्वी मुलाकात पर सफाई पेश की है। वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने कहा कि NRC-NRP पर दोनों का साथ आना लोकतंत्र की मजबूती की मिसाल है। जनता के हितों के मुद्दों पर जब-पक्ष विपक्ष साथ खड़े होते है तो इसे राजनीति के चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं उन्होनें ये भी कहा कि बीजेपी कही से भी असहज नहीं है। एनडीए एकजुट हैं और विपक्ष के मुकाबले मजबूती से खड़ा है।
वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ हो कई बार हो चुका है कि पक्ष-विपक्ष मिलकर एक साथ खड़े हुए हैं। उन्होनें कहा कि यहीं लोकतंत्र की खासियत है। जनता कि हितों पर सब साथ मिल कर खड़े हो तो लोकतंत्र मजबूत होता है। वहीं उन्होनें कहा कि नीतीश-तेजस्वी के मुलाकात का राजनीतिक अर्थ लगाने का कोई मतलब नहीं है। विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेता आपस में मिलते रहते हैं। वहीं इस मुलाकात और तेजस्वी के उन बयानों से संदर्भ जिसमें उन्होनें कहा था कि हम बिहार सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे पर कहा कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है बीजेपी कहीं से असहज नहीं है। एनडीए मजबूती के साथ बिहार में खड़ा है।
उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव तो सरकार के खिलाफ बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल गए हैं रोज-रोज सरकार के खिलाफ विषवमन कर रहे हैं। ऐसे में आपलोगों को क्यों लगता है कि वे सरकार का साथ दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि दरअसल विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। विपक्ष के पास ने तो कोई दृष्टि है, न लक्ष्य और न ही कोई योजना।