1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Jun 2021 09:41:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में टूट की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा चिराग के कुनबे में लगी आग को लेकर गदगद है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ टकराने वालों का यही अंजाम होगा. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पशुपति कुमार पारस को बधाई भी दी है.
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी का जो हाल हुआ और चिराग पासवान जिस तरह अपनी पार्टी से ही बेदखल किए गए, वह बता रहा है कि नीतीश कुमार से टकराने वाले लोगों का बिहार में क्या हाल होगा. हम प्रवक्ता ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए एक नसीहत है जो दूसरों के घर पर पत्थर फेंका करते हैं. पशुपति पारस को बधाई देते हुए हम प्रवक्ता ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी, उन्हें उम्मीद है.
आपको बता दें कि एनडीए में वापसी के बाद से लगातार जीतन राम मांझी चिराग पासवान पर हमलावर रहे हैं. नीतीश कुमार के ऊपर जब भी चिराग ने हमला बोला, मांझी ढाल की तरह खड़े होते रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मांझी ने कहा था कि चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन को नुकसान पहुंचाया और अब जब चिराग अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं, तो जीतन राम मांझी गदगद है.