नीतीश सरकार श्री बाबू को दिलवाएगी भारत रत्न, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

नीतीश सरकार श्री बाबू को दिलवाएगी भारत रत्न, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

PATNA : बिहार के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है. श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने के लिए नीतीश सरकार केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगी. दरअसल बिहार विधान परिषद में श्री बाबू को भारत रत्न दिए जाने से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय समेत अन्य सदस्यों की तरफ से दी गई थी.

बीजेपी एमएलसी की तरफ से दी गई इससे ध्यानाकर्षण सूचना पर जवाब देते हुए सरकार ने आज ऐलान किया कि इस संबंध में केंद्र सरकार को राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजा जाएगा. 

विधान परिषद में सरकार की तरफ से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार भारत रत्न नहीं देती बल्कि केंद्र सरकार ही भारत रत्न का सम्मान तय करती है, यह बात सबको मालूम है लेकिन श्री बाबू को भारत रत्न दिया जाए इसके लिए राज्य सरकार अपनी तरफ से केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी.

इस मौके पर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि श्री बाबू को भारत रत्न दिए जाने के राज्य सरकार का प्रस्ताव बेहर खुश करने वाला निर्णय है. ये सरकार की एक सकारात्मक कदम हैं और जनता इसका स्वागत कर रही है.