16 दिन बाद नीतीश कैबिनेट के मंत्री भी हुए अनलॉक, सरकार ने भ्रमण पर लगी पाबंदी हटाई

16 दिन बाद नीतीश कैबिनेट के मंत्री भी हुए अनलॉक, सरकार ने भ्रमण पर लगी पाबंदी हटाई

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर के पीछे सूबे में लॉकडाउन लागू किया गया और अब संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ सरकार ने इसे खत्म करने का फैसला भी लिया बुधवार को अनलॉक की शुरुआत हो गई और इसके साथ ही 16 दिनों तक पाबंदी झेलने के बाद आखिरकर नीतीश कैबिनेट के मंत्री भी अनलॉक हो गए। नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के बाहर निकलने पर लगी रोक हटा ली गई है। अब मंत्री अपने क्षेत्र का भी भ्रमण कर सकेंगे। कैबिनेट विभाग ने उन्हें अनलॉक करने का निर्णय जारी कर दिया है। सरकार ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी।


आपको याद दिला दें कि कैबिनेट विभाग ने मंत्रियों के बाहर निकलने को लेकर दो निर्देश जारी किए थे। 23 मई को निकाले गए पहले आदेश में उन्हें अपने क्षेत्र में जाने, भ्रमण से रोकने की बात की गई थी जबकि 24 मई को निकाले गए दूसरे पत्र में उनके किसी भी क्षेत्र में जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। दरअसल, लॉकडाउन के समय सरकार को सूचना मिल रही थी कि कई मंत्री बाहर निकल रहे हैं, यहां तक कि अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और कई कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे हैं। इसके बाद कैबिनेट विभाग ने उन्हें बाहर नहीं निकलने को लेकर निर्देश जारी किया। उनसे कहा गया था कि वे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वे अपने क्षेत्र या फिर अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा न करें। 


सरकार ने कहा था कि यदि योजना की समीक्षा या फिर अन्य काम की जरूरत पड़े तो मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ऐसा कर सकते हैं। हालांकि सरकार के इस आदेश को लेकर एनडीए के अंदर चल रही अंदरूनी खींचतान पर भी खूब चर्चा हुई। सियासी जानकारी यह बताते रहे कि बीजेपी के मंत्रियों की सक्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया गया हालांकि अब तरह की खबर यह है कि मंत्री जी भी लॉकडाउन खत्म होने के साथ अनलॉक हो गए हैं।