PATNA : कोरोना काल में सरकार आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की सारी गाइडलाइन और नसीहत केवल आम जनता के लिए है, ना कि खास लोगों के लिए. नीतीश कैबिनेट के मंत्री जयकुमार सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाली. जय कुमार सिंह ने रविवार को अपने बेटे की बर्थडे पार्टी बड़े तामझाम के साथ मनाई, सरकारी बंगले में दावत का इंतजाम किया गया और सैकड़ों मेहमान शामिल हुए,
मंत्री जयकुमार सिंह के हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार की शाम काफी चहल-पहल देखी गई. दरअसल मंत्री महोदय के बेटे का जन्मदिन था, लिहाजा दावत का पूरा इंतजाम किया गया. सरकार की गाइडलाइन में शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की तादाद 50 से ज्यादा होने पर मनाही है, लेकिन बर्थडे पार्टी में मंत्री जी ने सैकड़ों मेहमानों को बुलाया. बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग किस चिड़िया का नाम है यह सब भूल गए.
मंत्री जय कुमार सिंह के यहां दावत में जेडीयू के कई नेता शामिल हुए. कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आ गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हैं. बिहार सरकार सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के मामले और खासतौर पर ऐसे समारोहों का आयोजन करने वालों के साथ सख्ती से निपट रही है, लेकिन खुद मंत्री ही सरकार की गाइडलाइन को अंगूठा दिखा रहे हैं. बात जब मंत्री जी के बेटे की बर्थडे पार्टी की हो तो कोरोना की परवाह कौन करे.