PATNA : विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र विपक्षी एकजुटता के लिए भी याद रखा जाएगा। सत्र के अंतिम दिन सदन के अंदर हंगामे के बाद विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए विधानसभा परिसर में ही विरोध मार्च निकाला है। विपक्ष के सदस्यों ने सदन के मुख्य पोर्टिको से निकलकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा तक पहुंचकर अपना विरोध जताया।
विपक्षी दलों के इस मार्च में आरजेडी कांग्रेस के साथ-साथ वाम दल के भी विधायक शामिल रहे नीतीश सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सदस्यों ने भले ही आज बेरोजगारी जैसे मुद्दे को चुनकर विरोध जताया लेकिन उनका मकसद सरकार को यह मैसेज देने का था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह अपनी एकजुटता से एनडीए के लिए बिहार में मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
दिलचस्प बात यह रही कि विपक्ष के इस विरोध मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं हैं। तेजस्वी यादव झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।