1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Jul 2023 03:49:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना विरोध में BJP नेताओं ने आज राजभवन मार्च निकाला। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद सुशील मोदी समेत बीजेपी के कई नेता राजभवन पहुंचे हैं। भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता राजभवन के बाहर मौजूद हैं।
वही इस घटना के विरोध में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी राजभवन पहुंचे हैं। साथ ही बीजेपी के सभी विधायक और पार्षद भी राजभवन मार्च में शामिल हुए हैं। लाठीचार्ज की घटना के विरोध में बीजेपी नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगे।बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेगा।