नीतीश सरकार का कोरोना से मुकाबले के लिए एक और कदम, CM क्षेत्र विकास योजना के तहत 7 करोड़ की राशि दी

नीतीश सरकार का कोरोना से मुकाबले के लिए एक और कदम, CM क्षेत्र विकास योजना के तहत 7 करोड़ की राशि दी

PATNA : कोराना वायरस से मुकाबले के लिए नीतीश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोनावायरस कोष में सात करोड़ देने का फैसला किया है। विधान परिषद के सदस्य के तौर पर कोरोना से मुकाबले के लिए इस राशि को खर्च करने की अनुशंसा की गई है।


सीएम नीतीश कुमार कोरोना के मामलों में खासे गंभीर दिख रहे हैं। वे लगातार कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं ।आज ही सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।


वहीं पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में विशेष बसों से लोगों को एक से दूसरे जगह भेजना ठीक नहीं है। इससे लॉकडाउन करने का कोई फायदा नहीं होगा। सीएम नीतीश ने कहा कि अगर इससे बीमारी फैलती है तो उसे रोक पाना मुश्किल होगा। नीतीश कुमार का यह बयान तब आया है जब दिल्ली और यूपी सरकार बसों के जरिए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है।