PATNA : नीतीश कैबिनेट की बैठक आज पूरी हो चुकी है। इस बैठक में कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें एक अजेंडा ये भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने वाले हैं। वीआईपी गेस्ट के आने-जाने के लिए जेट इंजन विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर एक हाईलेवल कमिटी बनाने की तैयारी चल रही है।
आपको बता दें, सिविल विमान निदेशालय के राजकीय वायुयान संगठन में अभी राज्य के लिए किंग एयर सी-90, वीटी ईबीजी विमान उपलब्ध है। इसके अलावा डॉफिन एसए 365एन, वीटी-ईएनयू हेलिकॉप्टर भी है, जो फिलहाल उड़ान भरने में सक्षम नहीं है।
दरअसल, बिहार के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रनवे की लंबाई कम है। यही वजह है कि यहां किसी भी हेलिपैड पर लैंड कराने के लिए हेलीकॉप्टर फिट नहीं होता है। इसके लिए एक विशेष हेलिकॉप्टर की जरूरत है। साथ ही राज्य से बाहर लंबी दूरी की यात्रा के लिए अभी सी-90 विमान की सीटिंग कैपिसिटी कम है और इसमें समय भी ज्यादा लग जाता है।