नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: बदले गए शिक्षा विभाग के सचिव, इस IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेवारी

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: बदले गए शिक्षा विभाग के सचिव, इस IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेवारी

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार सरकार से निकलकर सामने आ रही है जहां शिक्षा सचिव को बदल दिया गया है संजय कुमार की जगह बैजनाथ यादव को शिक्षा सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही साथ मोहम्मद सोहेल को सामान प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि दिवेश सेहरा को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।


दरअसल, सामान्य  प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक दिवेश सहारा जो 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है इसके अलावा इन्हें मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, महादलित विकास मिशन, पटना/प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


इसके साथ ही साथ मोहम्मद सोहेल जो 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि बैजनाथ यादव जो 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।