1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 20 Jun 2023 03:02:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर एक बार फिर से तंज कसा है। उन्होंने सीएम नीतीश को सलाह दी है कि तेजस्वी यादव को अभी ही बिहार का सीएम बना दीजिए ताकि 2025 तक तेजस्वी यादव को तीन साल तक काम करने का मौका मिल जाए और राज्य की जनता को उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वोट देने का मौका मिले।
मुख्यमंत्री नीतीश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद है ना कि जेडीयू। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर संकट छा गया है।
प्रशांत किशोर ने नीतीश पर तंज कसते हुए आगे कहा कि बिहार कोई नीतीश कुमार की जागीर नहीं है, जिसको अपना चेहरा बनाना है बना दे। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा मुझे कहीं नहीं सुनाई दे रही है। उनकी विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी हो चुकी है कि उनका पीएम बनना तो दूर उनके बिहार का सीएम बने रहने पर भी संकट है।