नीतीश पर जमकर बरसे नित्यानन्द राय, शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा- डोमिसाइल नीति में बदलाव युवाओं के साथ धोखा

नीतीश पर जमकर बरसे नित्यानन्द राय, शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा- डोमिसाइल नीति में बदलाव युवाओं के साथ धोखा

SAMASTIPUR: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानन्द राय ने नीतीश कुमार के अगुआई में विपक्षी एकता की मुहिम को हवा हवाई बताते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार मजबूत हो रही है। नित्यानंद राय शनिवार को समस्तीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में केंद्र सरकार के 9 साल के काम काज की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में कुछ दल शामिल हुए है और कुछ और जल्द शामिल होने वाले है। एनडीए में सबके लिए दरवाजा खुला हुआ है बस कॉंग्रेस, आरजेडी और जेडीयू हमारे सामने कितना भी समर्पण कर दे. हम  किसी भी हालत में इन दलों को शामिल नहीं करेंगे। 


खासकर नीतीश कुमार की फिर से एनडीए में वापसी की चर्चा पर नित्यानन्द राय ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। क्योंकि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, पहले वे बिहार को अपने अफसरों के भरोसे छोड़ दिया था अब यहां की जनता को अफसर के साथ ही अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है।


तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार द्वारा 10-10 लाख नौकरी की घोषणा पर तंज कसते हुए नित्यानन्द राय ने कहा कि इनकी सभी नीतियां बेरोजगारो के खिलाफ है। आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में योग्यता की कोई कमी नहीं है इसके बावजूद डोमिसाइल नीति में बदलाव कर यहां के युवाओं को धोखा देने का काम किया जा रहा है।