नीतीश पर हुए हमले के बाद बरसे JDU नेता, बोले- बिहार में शांति नहीं चाहता विपक्ष

नीतीश पर हुए हमले के बाद बरसे JDU नेता, बोले- बिहार में शांति नहीं चाहता विपक्ष

MADHUBANI : मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा के चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार पर हमला की निंदा JDU नेताओं के द्वारा की जा रही है. JDU की प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. सुहेली मेहता ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. लोकतंत्र में विचारों की अभिव्यक्ति की सभी को स्वतंत्रता है, परंतु ऐसी घटनाओं के लिए सभ्य समाज मे कोई जगह नहीं. ये हमला जिसने भी किया है, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता के कारण बिहार के गरीबों, दलितों, किसानों, मजदूर, एवं महिलाओं के लिए किये गए न्याय के साथ विकास पसंद नहीं हैं. 


सुहेली मेहता ने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्हें शराबबंदी जैसे नेक काम पसंद नहीं हैं, ये वो लोग हैं जिन्हें गरीब के बच्चों और बेटियों को शिक्षा और नौकरियों में भागीदारी नहीं पसंद है इसलिए मैं बिहार के लोगों खासकर महिलाओं से अपील करती हूं कि बिहार में अमन चैन जारी रहे, इसके लिए शत प्रतिशत की संख्या में निकलकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें. 


JDU विधायक ललन पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कल की घटना ने यह साबित कर दिया कि विरोधी दल बिहार में शांति नहीं चाहता है. लाल झंडे वाले से गठबंधन करके यह साफ हो गया कि आज से 15 साल पहले जिस तरह से नक्सलवाद का बोलबाला था और जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी ताकतों को कुचलकर रख दिया था, वही माहौल फिर से लाने की कोशिश की जा रही है. हमारी बहन बेटियां आज स्कूल में निडर होकर पढ़ने जाती हैं, इस तरह के संकेत से पता चल रहा है कि विरोधी कैसा बिहार फिर से बनाने की कोशिश कर रहे है.