नीतीश ने RJD को फिर दिया झटका, तीन विधायक JDU में होंगे शामिल

नीतीश ने RJD को फिर दिया झटका, तीन विधायक JDU में होंगे शामिल

PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में पाला बदल का खेल जारी है. इस खेल में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आरजेडी को झटका दिया है. आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं.




बड़ी खबर यह है कि लालू यादव के समधी चंद्रिका राय गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जायेंगे. चंद्रिका राय का जेडीयू में जाना पहले से ही तय माना जा रहा था लेकिन उनके खिलाफ पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया लालू यादव ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन चंद्रिका राय उसमें शामिल नहीं थे. जेडीयू के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. आरजेडी नहीं चाहती कि चंद्रिका राय को पार्टी से बाहर कर उन्हें सहानुभूति बटोरने का मौका दिया जाए और चंद्रिका राय कल 2:30 बजे प्रदेश कार्यालय में जेडीयू की सदस्यता लेंगे.


इसके अलावा आरजेडी से बाहर किए जा चुके विधायक फराज फातमी भी कल जेडीयू में शामिल हो जाएंगे. फराज फातमी दिल्ली में होने की वजह से 2 दिन पहले जेडीयू की सदस्यता नहीं ले पाए थे लेकिन अब वह जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. फराज फातमी को आरजेडी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उन्हें महेश्वर यादव और प्रेम चौधरी के साथ चलता कर दिया गया था. आपको याद दिला दें कि महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी जेडीयू की सदस्यता 2 दिन पहले ले चुके हैं.


नीतीश ने सबसे बड़ा झटका लालू यादव को पालीगंज विधानसभा सीट पर दिया है. पालीगंज से आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव ने भी पाला बदल लिया है. जयवर्धन यादव गुरुवार को जेडीयू में शामिल होंगे. बिहार के चर्चित नेता स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव के पोते जयवर्धन यादव पहली बार 2015 में आरजेडी की टिकट पर विधायक बने लेकिन अब वह जेडीयू के साथ जा रहे हैं.