ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

नीतीश ने बतायी चिराग पासवान की हैसियत, दरोगा बहाली में गड़बड़ी के आरोपियों को दे दिया सेवा विस्तार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 05:36:18 PM IST

नीतीश ने बतायी चिराग पासवान की हैसियत, दरोगा बहाली में गड़बड़ी के आरोपियों को दे दिया सेवा विस्तार

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कुमार ने LJP अध्यक्ष चिराग पासवान की हैसियत बता दी है. चिराग पासवान ने दरोगा बहाली को लेकर जिन पर गंभीर आरोप लगाये थे, सरकार ने उनका कार्यकाल तीन साल और बढ़ा दिया है. सरकार ने दरोगा बहाली में गड़बड़ी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भी नकार दिया है.


BPSSC के अध्यक्ष और सभी सदस्यों को 3 साल का सेवा विस्तार
बिहार सरकार ने आज अधिसूचना निकाली है. इसमें दरोगा की बहाली करने वाली सरकारी संस्था बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(BPSSC) के अध्यक्ष समेत 4 सदस्यों का कार्यकाल तीन साल और बढ़ा दिया है. आयोग के अध्यक्ष और रिटायर IPS सुनीत कुमार का कार्यकाल इसी साल 4 अप्रैल को समाप्त हो रहा था.वहीं सदस्य सचिव वरूण कुमार सिन्हा के कार्यकाल की समाप्ति भी 4 अप्रैल को ही होनी थी. वहीं दो सदस्य ए. के. प्रसाद और अनवर हुसैन का कार्यकाल इसी मार्च में खत्म होना था. लेकिन राज्य सरकार ने सभी को तीन साल और काम करने का आदेश जारी कर दिया है.


चिराग पासवान को दिखा दी गयी हैसियत
गौरतलब है कि 24 फरवरी को चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरोगा बहाली पर चिट्ठी लिखी थी. चिराग ने कहा था कि इसके पर्याप्त सबूत हैं कि दरोगा बहाली में गड़बड़ी हुई है. लिहाजा न केवल दरोगा बहाली करने के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये बल्कि इस मामले की सीबीआई जांच करायी जानी चाहिये. चिराग ने दरोगा बहाली में गडबड़ी के खिलाफ आंदोलन करने वाले युवाओं पर दर्ज FIR को वापस लेने की भी मांग की थी.


चिराग पासवान के पत्र लिखने के 3 बाद ही सरकार ने उन्हें बिना कुछ कहे ही जवाब दे दिया है. सरकार के सूत्रों की मानें तो चिराग के पत्र के बाद ही BPSSC के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल बढाने का फैसला लिया गया. जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग पासवान के बयानों से खासे खफा हैं और वे उनका नोटिस लेने के मूड में नहीं हैं.


उधर सरकार ने दरोगा अभ्यर्थियों की शिकायत को भी नकार दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से सूबे के हजारों दरोगा अभ्यर्थी बहाली में गड़बडी की शिकायत को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार को वो सबूत भी सौंपे हैं जिससे दरोगा बहाली में गडबडी के आरोपों को बल मिल रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन सबूतों से स्पष्ट है कि दरोगा बहाली में बडे पैमाने पर धांधली की गयी है.


हालांकि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इन आरोपों को नकार चुका है. उसने दरोगा बहाली की अपनी प्रक्रिया जारी रखी है. आयोग ने बकायदा नोटिस जारी कर सारे आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है.