PATNA : तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना तो चाहिए। उसके अंदर काबिलियत तो है ही। इसमें कोई दो मत नहीं है कि उसको मुख्यमंत्री बनना चाहिए। यह लाल जी का सच है तो अच्छी बात है। यह बात गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कही है।
दरअसल, भागलपुर में जब पत्रकारों ने गोपाल मंडल से यह सवाल किया कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं तो उन्होंने साफ करके कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। गोपाल मंडल ने कहा कि - तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने लायक तो है इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है और उसको बनना भी चाहिए। ये लालू जी का सोच है उनका सुपुत्र है। चूंकि पहले लालू जी अपने मुख्यमंत्री थे जब हटे तो पत्नी राबड़ी देवी को बनाया। अब बेटा उस लायक हुआ है तो कोशिश है उनका की उसको मुख्यमंत्री बनाया जाए। तो बनें ये मुख्यमंत्री।
गोपाल मंडल ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार हैं तबतक तो नहीं बनेंगे। लेकिन नीतीश कुमार तो उनको क्या कहा जाए ऐसे मौखिक ताज तो पहना दिए हैं। अब वक्त देखिए क्या करता है नहीं करता है। लेकिन, इतना तो तय है कि अब जबतक नीतीश कुमार कुर्सी पर हैं तबतक उनको इतनी जल्दी तो कुर्सी नहीं मिलने वाली है।
इधर, तेजस्वी यादव ने भी साफ़ कर दिया है कि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की लालसा है और न उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने की चाहत है। जाहिर है सदन के भीतर नीतीश कुमार के बगल में खड़े होकर दिए गए उनके इस बयान के बड़े राजनीतिक अर्थ निकाले गए थे। इसके अलावा पिछले दिनों लालू यादव ने भी साफ़ तौर पर कहा था कि उनकी तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर कोई डील नहीं हुई है।