कोरोना संकट के बीच नीतीश सरकार के कामकाज की आलोचना, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar

कोरोना संकट के बीच नीतीश सरकार के कामकाज की आलोचना, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar

 PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और साथ ही साथ राज्य सरकार की तरफ से कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए नाकाफी इंतजाम को लेकर देशभर में नीतीश सरकार की आलोचना हो रही है. आलम यह है कि सोशल मीडिया पर अब बिहार में कोरोना के हालात को लेकर लोगों का गुस्सा नीतीश सरकार पर निकल रहा है

कोरोना कुमार कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज यानी शनिवार की सुबह से है #coronakumar ट्रेंड कर रहा है. #coronakumar का इस्तेमाल करते हुए लोग ट्विटर प्लेटफार्म पर लगातार नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीर से लेकर गोपालगंज में 70 घाट पुल का एप्रोच रोड टूटने का वीडियो शेयर कर रहे हैं शनिवार की सुबह 9 बजे तक #coronakumar के साथ ट्विटर पर लगभग 11 हजार ट्वीट सामने आ चुके थे. 

कल बिहार को वुहान मत बनाओं किया था ट्रेंड

शुक्रवार को भी कोरोना संदिग्ध की मौत और इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर लोगों ने #बिहार_को_मत_बनाओ_वुहान ट्रेंड कराया था. इसको लेकर हजारों लोगों ने कल ट्वीट कर बिहार के स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को दिखाया था. जिसमें भागलपुर में कोरोना संदिग्ध की मौत पर सबसे अधिक सरकार पर लोगों ने निशाना साधा था. देश भर में हो रही आलोचना के बाद भी बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है.