नीतीश से मुलाकात के बाद एक्टिव हो गए RCP बाबू, JDU नेताओं के साथ बैठक

नीतीश से मुलाकात के बाद एक्टिव हो गए RCP बाबू, JDU नेताओं के साथ बैठक

PATNA : बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के बाद सांसद आरसीपी सिंह एक्टिव हो गए हैं आरसीपी बाबू आज सुबह से ही पटना आवास पर जेडीयू नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं लगातार उनके आवास पर जेडीयू नेताओं के आने का सिलसिला जारी है और चुनाव को लेकर उन्होंने नेताओं के साथ चर्चा की है. नंद किशोर कुशवाहा,भगवान सिंह कुशवाहा,अंजुम आरा,अल्ताफ आलम और रणविजय सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात की है.

कई तरह की बातें आ रही थी सामने

विधानसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद की सीटें पर उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई है. लॉकडाउन के बाद सांसद ललन सिंह और आरसीपी सिंह पटना पहुंच गए थे हालांकि पिछले लंबे वक्त से आरसीपी सिंह आउट ऑफ फ्रेम नजर आ रहे थे. जिसे लेकर पार्टी के अंदर से ही तरह-तरह की बातें निकल सामने आ रही थीं. पार्टी के कुछ नेताओं ने आरसीपी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शेयर भी की थी. लेकिन अनलॉक मोड में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में मौजूद रहे हों.  



सीएम के साथ बैठक में भी हुए शामिल

जेडीयू अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के सिर्फ नेताओं के साथ बैठक की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में सांसद ललन सिंह, आरसीपी सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और संजय कुमार झा समेत कई नेता मौजूद रहे हैं. इन नेताओं के साथ बुधवार की देर शाम घंटों चली बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस रणनीति के साथ आगे बढ़े इस पर नीतीश कुमार ने इन नेताओं के साथ मंथन की है.